Candice Warner cries after David Warner hit Triple hundred against Pakistan|वनइंडिया हिंदी

2019-11-30 110

Australia opener David Warner’s wife Candice Warner could not control her emotions after the left-hander reached his maiden triple hundred on Day 2 of the second Test against Pakistan at the Adelaide Oval on Saturday. Warner’s 335*is now the highest individual score at the ground as he surpassed Don Bradman’s 299. He also went past Don Bradman’s score of 334, which was also the highest score of former Australia skipper Mark Taylor.

कैंडिस वॉर्नर तब भी रो रही थी, कैंडिस आज भी रो रही थी.बस फर्क हालातों का था.जी हाँ, कैंडिस वॉर्नर. ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की धर्मपत्नी. एडिलेड में जब उनके पति डेविड वॉर्नर ने तिहरा शतक लगाया तो पूरी दुनिया उनके कदमों में थी. पूरा एडिलेड डेविड वॉर्नर के इस हैरतअंगेज कारनामे पर सलाम कर रहा था. दूसरी ओर, दर्शक दीर्घा में बैठी कैंडिस वॉर्नर की आँखों से लगातार आंसू निकल रहे थे. कैमरे में कैद कैंडिस वॉर्नर के आंसू कई कहानियां कहती है. जब डेविड वॉर्नर को बॉल टेम्परिंग के मामले में दोषी पाया गया था. तो पूरी दुनिया वॉर्नर फैमिली को किसी मुजरिम की निगाहों से देख रही थी.

#DavidWarner #AUSvsPAK #CandiceWarner

Free Traffic Exchange